हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात भिटौली पुलिस पिपरा खादर गांव क्षेत्र में नियमित गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और मोटरसाइकिल से संबंधित कोई वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ और जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। पुलिस के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के झरवलिया गांव निवासी विनय रविवार को अपने रिश्तेदारी में बिशनपुर आए थे, जहां से अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। पीड़ित की तहरीर पर भिटौली थाने में मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू की गई थी। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पनियरा थाना क्षेत्र निवासी मनीष वर्मा को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

