जिलाधिकारी ने किया गौ पूजन कर गोवंशों को खिलाया गुड़-चना

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय

महराजगंज, 22 अक्टूबर 2025। महापर्व गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने घुघली विकासखंड के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग स्थित गोसदन में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ गोवर्धन पूजन किया। पूजन उपरांत जिलाधिकारी ने गोवंशों को केला, गुड़, गेहूं आदि खिलाया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने गोशाला का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने भूसा, चोकर और पशु आहार की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। गोसदन में कुल 63 गोवंश संरक्षित थे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों की ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण की जानकारी भी प्राप्त की। इस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग पूर्ण हो चुकी है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, पूर्व प्रतिनिधि भरत शुक्ला, प्रधान संघ मण्डल अध्यक्ष विजय मिश्रा, ग्राम प्रधान अविनाश उर्फ बंटी, ग्राम सचिव तृप्ति जायसवाल, बैजनाथ सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

बीडीओ के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *