मकान के कमरे से निकला जहरीला कोबरा, रेस्क्यू कर बचाई गई जानें

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा पिपरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद मकान के कमरे में जहरीले कोबरा सांप के होने की आशंका सामने आई। सूचना पर बुलाए गए सर्प रेस्क्यूअर ने कड़ी मशक्कत के बाद कमरे से जहरीले सर्प को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


बताया गया कि मकान के दंपति लंबे समय से जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में रह रहे थे। हाल ही में जब वे घर लौटे तो उन्हें मकान के भीतर किसी जहरीले सर्प के होने का संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने सर्प रेस्क्यू विशेषज्ञ शत्रुघ्न को सूचना दी। शत्रुघ्न, बेलवा खुर्द, श्रीपत खंड बसडिला निवासी हैं, जिन्होंने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कोबरा को पकड़ लिया।


रेस्क्यू के दौरान आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। इस संबंध में शत्रुघ्न ने बताया कि पकड़े गए जहरीले सर्प को सुरक्षित रूप से किसी जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा, ताकि मानव आबादी और सर्प दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। समय रहते रेस्क्यू होने से गांव में संभावित बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *