हर्षोदय टाइम्स /विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ मजार के पास सड़क पर हुई मामूली बाइक टक्कर के बाद दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर पालिका महाराजगंज के वार्ड नंबर 18 सिविल लाइंस की निवासी ममता विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि विवाद सुलझाने की कोशिश करना उन्हें और उनके पुत्र को भारी पड़ गया।
पीड़िता के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11 बजे वह अपने पुत्र हिमांशु के साथ निजी कार्य से गोरखपुर जा रही थीं। इसी दौरान बलुआ मजार के पास उनकी बाइक की दूसरी बाइक से हल्की टक्कर हो गई। बातचीत कर मामला सुलझाने के उद्देश्य से जैसे ही वह बाइक किनारे खड़ी कर सामने वाले से बात करने पहुंचीं, तभी वहां मौजूद आफताब आलम उर्फ बबलू, जैस, सरफराज, वन्ने (पान वाले) तथा सोनू सहित अन्य लोगों ने उन्हें और उनके पुत्र को घेर लिया और निर्दयतापूर्वक मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में मां-बेटे को चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पीड़िता ने थाना भिटौली में तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
दिनदहाड़े महिला और बच्चे पर हुए इस हमले ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पीड़ित परिवार की निगाहें पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं कि दोषियों को कब तक कानून के शिकंजे में लाया जाता है।
इस संबंध में अतिरिक्त प्रभार निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

