हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज : जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव पश्चिम टोला में बुधवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव कमरे के अंदर लटकता हुआ मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
आप को बता दे कि घुघली थाना क्षेत्र बारीगांव में युवक 30 वर्षीय रुपेश अपने माँ बाप का एकलौता पुत्र था । उसके माता पिता की बहुत पहले मृत्यु हो गई थी उसका देखभल उसके चाचा चाची करते थे वह गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम मजदूरी कर रुपेश घर आया और खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक उसका दरवाजा बंद देख चाचा ने रुपेश को आवाज दिया। काफी देर तक आवाज न आने पर चाचा ने सलेप पर चढ़कर देखा तो रुपेश की बॉडी गमछे से टीनशैड में लगे पाइप के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया जिसे देख चाचा के होश उड़ गए। और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जाच में जुट गई।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला जाच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
