हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोडधोवा में पंचायत सचिवालय को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने रात के अंधेरे में सचिवालय का ताला तोड़कर अंदर रखा कंप्यूटर, सीपीयू, इनवर्टर, दो बैटरी, कैमरे का डीवीआर, फिंगर स्कैनर मशीन तथा विद्युत तार समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी उपकरण चोरी कर लिए।
ग्राम गोडधोवा निवासी विजय कुमार यादव ने थाना भिटौली में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी नीलम यादव, जो गांव में सहायक पंचायत पद पर कार्यरत हैं, के कार्यस्थल पंचायत सचिवालय में यह घटना 30 दिसंबर 2025 की रात को हुई। चोरी की जानकारी उन्हें सुबह होने पर मिली, जब सचिवालय का ताला टूटा हुआ पाया गया।
घटना से पंचायत कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।
पंचायत सचिवालय जैसी सरकारी संपत्ति में हुई चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ पाती है।

