बरियारपुर में खूनी संघर्ष, चार घायल, दो की हालत नाजुक मेडिकल कॉलेज रेफर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली /महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बरियारपुर में सोमवार सुबह करीब 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।


बरियारपुर निवासी जमशेद आलम ने भिटौली थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पिता जब्बार, भाई अयूब व जुरसेद तथा भतीजा मजरु सुबह गांव के पास स्थित तालाब में मछलियों को चारा डालने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही पांच-छह लोग पहले से घात लगाए लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और कुदाल लेकर अचानक उन पर टूट पड़े।


हमले में जब्बार, अयूब, जुरसेद और मजरु को गंभीर चोटें आईं। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अयूब और जुरसेद की हालत नाजुक हो गई। सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से अयूब और जुरसेद की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


शिकायतकर्ता जमशेद आलम ने आरोप लगाया कि इस घटना की साजिश गांव के ही आफताब सिद्दीकी ने रची थी, जिसके इशारे पर आरोपियों ने हमला किया।


थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि जमशेद आलम की तहरीर के आधार पर आरोपियों बिकाऊ, शहरे आलम, फकरे आलम, गोल्डन, अमन और पारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *