हर्षोदय टाइम्स/विशाल सिंह
खुशहालनगर/महराजगंज- जनपद अंतर्गत विकास खंड घुघली के ग्रामसभा हरखी टोला निपनिया में रहने वालों को सड़कों पर जलजमाव होने से हर दिन परेशानी से होकर गुजरना होता है।
यहां पर लोगों को घर से बाहर निकल कर आने-जाने के लिए सड़क पर जमा पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ जमा पानी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। लोगों को हर वक्त डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी का डर सताते रहता है। इस इलाके में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ना तो दवा का छिड़काव कराया जाता है और ना ही प्रतिनिधि के तरफ से पानी निकासी को लेकर किसी तरह की व्यवस्था ही की जा रही है। जल निकासी नहीं होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिस वजह से गंदे पानी से निकलने वाली बदबू से भी लोगों को परेशानी होती है।रात में अक्सर लोग दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं।
ऐसे में जलजमाव, गंदगी, बदबू और मच्छरों के प्रकोप के साथ जीने को ग्रामवासी विवश हैं। लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को सार्थक पहल करनी चाहिए। ग्रामवासी केदार, नेहरू, परीक्षित, रामरतन और युवा प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल शर्मा आदि लोगों ने इस समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगायी है।
इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जाँच कराकर समस्या को ठीक कराया जायेगा।

