हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल /महराजगंज : जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक स्थित जी०डी० नेशनल स्कूल में बच्चों ने “कम्युनिकेशन स्किल्स (संचार कौशल)” पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि संचार कौशल समाज निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है। यह न केवल बोलने, सुनने, पढ़ने और लिखने में सहायक होता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर, मोबाइल, टेलीविजन, फैक्स, स्पीड पोस्ट और समाचार पत्र जैसी संचार माध्यमों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं आँचल, आदित्य, संजीव, जिव्यांश और जानवी ने शानदार प्रस्तुतिकरण कर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ई० चन्दन गुप्ता, अकादमी निदेशक ए०के० सर, बिपिन, हेमन्त, निकिता, विभा और संजना समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
