पनियरा/महराजगंज। देश के महान गणितज्ञ और “संख्या के जादूगर” के नाम से विख्यात श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज, उसका पनियरा में राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में “रामानुजन गणित प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी गणितीय दक्षता, तर्कशक्ति और बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनके मानसिक विकास पर विशेष जोर दिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोचने-समझने की क्षमता को निखारती हैं तथा उनकी तार्किक शक्ति को मजबूत बनाती हैं। इससे छात्र भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। गणित दिवस के आयोजन से पूरे विद्यालय परिसर में शैक्षिक एवं रचनात्मक माहौल देखने को मिला।

