भव्य जन-जागरण बाइक रैली से गूंजा परतावल, सकल हिंदू समाज सम्मेलन में दिखी एकता की झलक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


परतावल/महराजगंज।पंचायत इंटर कॉलेज के प्रांगण से सकल हिंदू समाज सम्मेलन के तहत रविवार को भव्य जन-जागरण बाइक रैली निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन के उपरांत आयोजित इस रैली का उद्देश्य समाज में जागरूकता, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देना रहा। रैली में युवाओं के साथ नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


रैली की शुरुआत पंचायत इंटर कॉलेज परिसर से हुई, जिसमें सैकड़ों बाइक सवार अनुशासित ढंग से शामिल हुए। बाइक रैली पंचायत इंटर कॉलेज से निकलकर परतावल चौक, गोरखपुर मार्ग होते हुए पिपरिया गांव पहुंची। इसके बाद पनियरा मार्ग से वापस परतावल चौक, महाराजगंज मार्ग, छातीराम नगर और परतावल बाजार पोस्ट ऑफिस से गुजरते हुए पुनः पंचायत इंटर कॉलेज प्रांगण में आकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर रैली ने समाज में जागरूकता और एकता का संदेश दिया।


कार्यक्रम में पंचायत इंटर कॉलेज के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रधानाचार्य दीनबंधु शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर शर्मा, युवा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह, युवा नेता अजय गौतम, विवेक पटेल, सभासद विनय सिंह, रिंकू सिंह, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने की दिशा में सार्थक पहल बताया।


सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में श्यामदेउरवा थाना सहित चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रही।


आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को एकजुट करने, युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने और सांस्कृतिक-सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता पर नगरवासियों ने संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *