घुघली नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था नदारद, कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


चार दिनों से जारी शीतलहर, बाजार सूने, ईओ की तैनाती न होने से अटकी अलाव व्यवस्था

हर्षोदय टाइम्स, बिमलेश कुमार पाण्डेय


महाराजगंज जनपद के घुघली नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बीते चार दिनों से लगातार पड़ रही भीषण ठंड और सर्द हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। गलन इतनी बढ़ गई है कि खुले स्थानों पर रुकना मुश्किल हो गया है, जिससे खासकर बुजुर्गों, बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


ठंड के असर से बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है। रोजमर्रा की जरूरतों को छोड़कर लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। चाय की दुकानों पर लोग थोड़ी राहत पाने के लिए हाथ सेंकते तो नजर आते हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न होने से ठहराव संभव नहीं हो पा रहा है।


इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि हमने स्वयं कई जगह अलाव की व्यवस्था करवाई है ।  घुघली नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी (ईओ) की तैनाती नहीं है। इसी कारण लकड़ी खरीद से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है।


स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि शीतलहर के प्रकोप से आमजन को राहत मिल सके। ठंड के इस दौर में अलाव की व्यवस्था न होना प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *