हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुहम्मदपुर में घर के सदस्यों के अलावा अगल बगल के लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर से एक के बाद एक कर 21 जहरीले सांप निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा मुहम्मदपुर निवासी अमीन अली के घर बीते मंगलवार को एक कोबरा सांप दिखाई दिया। परिवार के लोग उसे भगाने पहुंचे तो पास में ही सांप के फूटे हुए अंडे दिखे। कुछ देर बाद दीवारों से और भी सांप नजर आने लगे। देखते ही देखते 13 सांपों को घर से बाहर निकाला गया।
बुधवार को परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर रेस्क्यू टीम पहुंची और तलाश करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे सांप के बच्चे निकलने लगे। उन्हें डब्बे में भरकर रखा गया। इसके बाद एक बड़ा कोबरा दिखाई दिया। घंटों मशक्कत के बाद टीम ने उसे भी पकड़ लिया।
परिवार के लोगों ने अभी और भी सांप होने की आशंका जताई है। जिससे घर के सभी लोग डरे सहमे हैं।
