परतावल / महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक में शनिवार की आधी रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पड़ोस की किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले भागा। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने पूरी रात इधर-उधर तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।
घबराए परिजन रविवार की सुबह थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। किशोरी की मां ने नामजद तहरीर देकर आरोपी युवक किशन साहनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मां का आरोप है कि शनिवार की देर रात उनकी 14 वर्षीय बेटी को किशन साहनी बहला-फुसलाकर ले गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। किशोरी को सुरक्षित बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
गांव में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही किशोरी को ढूंढ निकाला जाएगा।


 
	 
						 
						