हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। सुभाष उपाध्याय फाउंडेशन गोरखपुर तथा जी०डी० नेशनल स्कूल, पिपराइच रोड, धनहा नायक, परतावल बाजार के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2026-27 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता की परीक्षा दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं जीडी नेशनल स्कूल, पिपराइच रोड, धनहा नायक, परतावल बाजार से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना और उनकी बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करना है।
सुभाष उपाध्याय फाउंडेशन, के कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

