यूरिया के लिए किसान परेशान, एक दिन पहले ही ईट व चप्पल रखकर लगा रहे हैं लाइन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

घुघली/महराजगंज- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में यूरिया की कमी के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया प्राप्त करने के लिए किसानों को एक दिन पहले या सुबह तड़के अपनी चप्पलें कतार में रखकर लाइन में लगना पड़ रहा है। यह स्थिति किसानों की मजबूरी और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।

यूरिया के लिए किसान मारे मारे फिर रहे हैं। साधन सहकारी समितियों पर धक्के खा रहे हैं, फिर भी उन्हें एक बोरी यूरिया नसीब नहीं हो पा रही है। यूरिया न मिलने से किसानों की धान की फसल अब चौपट हो रही है। समितियों पर यूरिया आ तो रही है, लेकिन जा कहां रही है, यह एक बड़ा सवाल है।
घुघली क्षेत्र में  ग्रामसभा भुवनी समिति पर खाद उपलब्ध है लेकिन सोमवार को समिति सचिव के ना आने के कारण खाद का वितरण नहीं हो पाया।
किसानों की शिकायत है कि ट्रकों से यूरिया बराबर समितियों पर उतर रही है, लेकिन समितियों के सचिव यूरिया को क्षेत्रीय किसानों के बजाय दूर दराज इलाकों के लोगों में वितरण कर रहे हैं। यही कारण है कि आज भी पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति होने के बाद भी यूरिया को लेकर क्षेत्रीय किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विभागिय लोगों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को यूरिया मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *