हरपुर में वर्मा ज्वेलर्स से सोने के गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज- जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर में स्थित वर्मा ज्वेलर्स से एक महिला ने सोने के गहने चोरी कर लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र की रहने वाली सरोज पत्नी दुर्योधन साहनी के रूप में हुई।

चोरी गए सामान में एक चेन, छह कुंडा लॉकेट, छह जोड़ी टॉप्स, दो लेडीज अंगूठी, सात जोड़ी झाला, दो जोड़ी सुई-धागा, चार जोड़ी छोटी बाली, चार ओम लॉकेट, 11 छोटी नथ और दो जोड़ी झुमकी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सभी गहने बरामद कर लिए, जिनका कुल वजन 74.700 ग्राम है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारों से मेलजोल बढ़ाकर टप्पेबाजी करती है। इससे पहले भी वह बड़हरा बरईपार में एक महिला का टेम्पो यात्रा के दौरान 45,000 रुपये चुरा चुकी है। उस मामले में जेल से छूटने के बाद उसने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मामले में धारा 303(2), 317(2), 317 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। उप-निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *