अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, 9 डंपर सीज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


बिना परमिट सिल्ट/मिट्टी परिवहन करते पकड़े गए वाहन, संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई


महराजगंज। जनपद में अवैध खनन और बिना वैध प्रपत्रों के खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना श्यामदेउरवां क्षेत्र में एआरटीओ, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुशीनगर से महराजगंज होते हुए गोरखपुर जा रहे सिल्ट/मिट्टी लदे नौ डंपरों को पकड़कर सीज कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, एआरटीओ मनोज कुमार सिंह, खनन अधिकारी अजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी तथा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि कुशीनगर जनपद के ग्राम सोहसा मठिया स्थित खजुरिया नहर ब्रांच से नहर की सिल्ट/मिट्टी को मानक से अधिक मात्रा में लादकर बिना परमिट परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने पिपरपाती एनएच रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।


चेकिंग के दौरान कुशीनगर से गोरखपुर की ओर जा रहे डंपरों को रोका गया। जांच में डंपर चालकों द्वारा सिल्ट/मिट्टी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके अलावा वाहनों में मानक से अधिक लोड पाया गया। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए मौके पर ही सभी नौ डंपरों को सीज कर दिया गया।


सीज किए गए डंपरों को सुरक्षार्थ थाना श्यामदेउरवां गेट के पास खड़ा कराया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीज किए गए वाहनों में यूपी 65 एनटी 5756, यूपी 65 एलटी 7195, यूपी 65 एनटी 7194, यूपी 35 एटी 7417, यूपी 35 बीटी 9188, यूपी 35 एटी 7416, यूपी 65 एलटी 1555, यूपी 35 एनटी 9187 तथा यूपी 35 बीटी 9189 शामिल हैं। इन वाहनों के चालक गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, उन्नाव और फतेहपुर जनपदों के निवासी बताए गए हैं।


अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और बिना परमिट खनिज परिवहन से सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचती है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *