आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा की प्रेस वार्ता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर घर स्वदेशी, हर हाथ रोजगार  “लोकल फॉर वोकल को जन आंदोलन बनाने का संकल्प

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने प्रेस वार्ता में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि हर नागरिक को स्वाभिमान और रोजगार से जोड़ना है। यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो जनसहभागिता से देश को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है।

संजय पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी पहल ने लाखों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता दें और भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनों में जनजागरण अभियान के तहत विभिन्न सम्मेलन और मेलों का आयोजन किया जाएगा

  • 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन,
  • 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल सम्मेलन और कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार,
  • 16 से 30 नवंबर तक पुनः महिला-युवा सम्मेलन,
  • 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन,
  • वहीं 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों के प्रसार हेतु स्वदेशी मेलों का आयोजन भी प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी सुधार, मन की बात और सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।


उन्होंने कहा कि “लोकल के लिए वोकल” का संदेश अब जन-जन तक पहुंच चुका है। जिले के छोटे उद्योग, हस्तशिल्प और महिला स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त बना रहे हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, जिला महामंत्री बबलू यादव, प्रदीप सिंह, इंजी. विवेक गुप्ता, अजय मधेशिया, संतोष जायसवाल, कुरसेद अंसारी और अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *