ऑनलाइन उपस्थिति व अतिरिक्त कार्यों के विरोध में सचिवों का धरना

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज। विकास खंड परतावल परिसर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने एवं विभिन्न विभागों के निरंतर बढ़ते कार्यभार के विरोध में काला फीता बांधकर धरना दिया। सचिवों ने स्पष्ट कहा कि एक-एक सचिव के जिम्मे 4 से 9 ग्राम पंचायतें रहती हैं, ऐसे में प्रतिदिन एक निश्चित स्थान पर उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक व फील्ड आधारित कार्यप्रणाली के विपरीत है। साथ ही, थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कराने के दबाव को उन्होंने निजता एवं साइबर जोखिम से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।

सचिवों का कहना था कि किसान रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाओं का सत्यापन, गौशाला प्रबंधन जैसे अनेक गैर-विभागीय कार्यों का बोझ संविदा, वाहन भत्ता या तकनीकी संसाधन दिए बिना बढ़ाया गया है। सचिवों ने आरोप लगाया कि लक्ष्य आधारित दबाव से कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है और मूल पंचायत संबंधित जिम्मेदारियों का निर्वहन कठिन होता जा रहा है।

सचिवों ने मुख्य सचिव को 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली तत्काल स्थगित की जाए, गैर-विभागीय कार्यों का दबाव कम हो, सचिवों को मोबाइल व वाहन भत्ता तथा CUG सिम उपलब्ध कराया जाए, वेतनमान व पदोन्नति संरचना सुधारी जाए और पंचायत ऑडिट के लिए वैकल्पिक व्यवस्था लागू हो। धरना स्थल पर चंद्रशेखर सिंह, राकेश कृष्ण त्रिपाठी, सुधीर सिंह, आशीष सिंह, विकास सिंह, सृष्टि सिंह, मांडवी सिंह, सतेंद्र, प्रियंका, सूरज एवं जितेंद्र सहित ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *