हर्षोदय टाइम्स /विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के NH-730 अगया पुल के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है।
पीड़ित रोहित राय पुत्र श्रवण कुमार राय, निवासी मोहम्मदपुर (थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर) ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने निजी कार्य से गोरखपुर से छोटीबरही जा रहा था। जैसे ही वह NH-730 स्थित अगया पुल से लगभग 100 मीटर उत्तर सड़क पर पहुँचा, तभी ग्रे कलर की तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से उन्होंने खुद को संभाला। बताया जाता है कि आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने सुबह लगभग 10 बजे हुई इस घटना का वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

