हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा मुंडेरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर के बाहर लगी नल को पाइप सहित तोड़कर उखाड़ लिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया।
पीड़ित केसरी नंदन उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि रात में वह परिवार सहित घर के अंदर सो रहे थे। बाहरी हिस्से में लगे नल के पास किसी भी प्रकार की आवाज या आहट की भनक उन्हें नहीं लगी। सुबह उठकर देखने पर नल पाइप टूटी व उखड़ी हुई पाई गई, जिसके बाद चोरी की यह खबर पूरे गांव में फैल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छोटी-छोटी चोरियां बढ़ रही हैं, लेकिन चोरों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा। नल और पाइप जैसे आम उपयोग की वस्तु चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रहा है।
पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द धरपकड़ की मांग की है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
#घुघली #चोरी #महराजगंज

