हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महराजगंज। उप नगर भिटौली में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने दो झोपड़ियों को पलभर में राख कर दिया। अचानक भड़की आग की लपटों ने दोनों परिवारों को भारी नुकसान पहुंचाया और उनका आशियाना पूरी तरह छिन गया।
जानकारी के अनुसार, भिटौली उपनगर में रहने वाली नागा देवी पत्नी स्व. जंत्री की झोपड़ी में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि बगल में स्थित पुनीता देवी पत्नी फूलबदन की झोपड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। लोगों के पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप ले चुकी थी।
आगजनी में नागा देवी के घर में रखा बर्तन, कपड़े, पंखा, गहने, सिलाई मशीन, राशन समेत 10,000 रुपये नकद जलकर राख हो गए। वहीं पुनीता देवी के घर का पूरा घरेलू सामान और 8,000 रुपये नकद भी आग में भस्म हो गया।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक दोनों परिवारों की झोपड़ियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है।

