चोरों ने एक ही रात में तीन स्कूल के उड़ा ले गए ज़रूरी सामान, ग्रामीणों में
दहशत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज। परतावल क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए तीन अलग-अलग कंपोजिट विद्यालयों को निशाना बनाया। घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोरों ने न केवल फाटक और ताले तोड़े, बल्कि रसोईघर से लेकर कार्यालयों तक में रखी आवश्यक सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हुई इन वारदातों से स्कूल प्रबंधन से लेकर स्थानीय लोग दहशत में हैं।

कुड़वा उर्फ मुड़कटिया विद्यालय में चोर रसोईघर का फाटक उखाड़कर दो गैस सिलेंडर, हंडा और राशन की बोरियां ले गए। वहीं, अंध्या कंपोजिट विद्यालय में चार फाटक तोड़ने के बाद चोरों ने पानी की मोटर तक निकाल ली। यहां भी दो गैस सिलेंडर, कुकर समेत कई सामान चोरी हो गए। तीसरी घटना बैजौली विद्यालय में हुई, जहां कार्यालय और रसोईघर दोनों जगहों के ताले तोड़कर चोर दो सिलेंडर उठा ले गए।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह की चोरी हुई थी और उसका नुकसान अभी भरपाया भी नहीं जा सका था कि फिर एक और घटना ने परेशान कर दिया। तीनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *