हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महाराजगंज जनपद के परतावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलुआ में ट्रांसफार्मर के पास गंदगी का ढेर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि रात-बिरात जब भी फ्यूज लगाने या बिजली से संबंधित कार्य के लिए यहां पहुंचते हैं, तो दुर्गंध के बीच काम करना पड़ता है।
कर्मियों का आरोप है कि ग्रामीण यहां शीशे के टुकड़े, पॉलिथीन, सड़ा-गला कूड़ा और कई तरह का कचरा फेंक देते हैं। हालत यह है कि ट्रांसफार्मर के पास खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और गंदगी को लेकर किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से तत्काल सफाई कराने और जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।

