हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेंदुअहिया के बलूअहिया टोले के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अनंतपुर मोथही निवासी जिगर सिंह (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई, जिसका बायां शीशा टूटा मिला, जिससे घटना को लेकर कई तरह के संदेह गहराने लगे हैं।

परिजनों के अनुसार जिगर सिंह बीती रात बारात में जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन सुबह उनकी मौत की सूचना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके परिवार में पत्नी स्नेहलता, मां बिंदु देवी और दो छोटे बच्चे ,पांच वर्षीय बेटी जैक्लीन और चार वर्षीय बेटा दिग्विजय शामिल हैं। घटना के बाद पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम जैसा माहौल व्याप्त है।

सूचना मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला सड़क हादसे का है या किसी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत।

