कारीडीहा चौराहे से किशुनपुर तक गड्ढे में तब्दील हुई सड़के,  राहगीरों को हो रही परेशानी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार – महराजगंज-  कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत सिसवा विकास खंड के कारीडीहा चौराहे से किशुनपुर तक जाने वाले सड़के गड्ढे में तब्दील हुई है। इस सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आए दिन बाइक सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर घायल हो रहे हैं।

इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं। कारीडीहा चौराहे से किशुनपुर होते हुए मुंडेरा तक जाने वाले सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एक दशक पहले बनी यह सड़क जगह जगह उजड़ चुकी है और सड़कों में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस बदहाल सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है। आए दिन बाइक सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर गिर जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यह सड़क दर्जनों गांवों के लिए मुख्य मार्ग होता है जोकि इस सड़क पर दिन रात सफर करते हैं। लेकिन इस सड़क पर लोगों को चलने के  लिए मुसीबत बन गई है। यह सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी और चलने लायक बिलकुल भी नहीं रह गई है। सड़क में गड्ढों की संख्या इतनी है कि उसके बीच से निकलने में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों को कहना है कि यह सड़क  सन् 1991 में प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा बनाया गया था जो कि आज तक 34 वर्ष हो चुकी है और निर्माण के बाद एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। सड़क जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं  को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

बारिश में इस सड़क से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सड़क में बने गड्ढाें में बारिश का पानी भर जाता है तब यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढा कितना गहरा है। ऐसे में लोग गड्ढे में फंस कर गिरते रहते हैं और बरसात के सीजन आते ही गड्ढे में जल जमा हो जाता है। जिस स्कूल बच्चों के ड्रेस खराब हो जाते है और ग्रामीणों  ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *