शैक्षिक गुणवत्ता सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित रही शिक्षक संकुल बैठक

Blog


परतावल (महराजगंज)। परतावल ब्लॉक की न्याय पंचायत बसवार अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंदौली में मंगलवार को शिक्षक संकुल की एक महत्वपूर्ण शैक्षिक बैठक आयोजित की गई। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के निर्देशों के क्रम में आयोजित यह बैठक अपराह्न 2 बजे शिक्षक संकुल वंदना त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक में शिक्षक संकुल राजकुमार गुप्ता, अजय त्रिपाठी, सरफीन नजर एवं प्रशंसा सिंह ने सात बिंदुओं पर गहन मंथन किया। चर्चा के प्रमुख विषयों में सीखने की विषयवस्तु, नवाचार आधारित शिक्षण गतिविधियाँ, विद्यार्थियों की प्रगति का मानवीय मूल्यांकन, टीएलएम निर्माण व प्रशिक्षण से प्राप्त फीडबैक, टीचर ऐप के उपयोग-अनुभव तथा शैक्षिक समेकन शामिल रहे।


इस अवसर पर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार अपनाने, कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रणनीतियों की जानकारी दी गई। बैठक में न्याय पंचायत बसवार के 12 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रभाष चंद्र पाठक, नंद गोपाल, रीता, फिरदौस जहां और मेराज अहमद प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *