हर्षोदय टाइम्स / हरिप्रकाश पांडे
आनंदनगर/ महाराजगंज : आज दिनांक 22 दिसंबर को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई फरेंदा का चुनाव सकुशल पूर्वक संपन्न हुआ ।
इस चुनाव में अबीमुक्त पांडे अध्यक्ष , राहुल सिंह उपाध्यक्ष , देवानंद यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,राहुल पांडे महामंत्री ,सौरभ जयसवाल कोषाध्यक्ष ,उमेश गुप्ता मंत्री ,विजय कुमार पांडे संगठन मंत्री, प्रभाकर चौबे मीडिया प्रभारी, आय ब्यय निरीक्षक मोहम्मद सई , कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद जावेद ,राजीव मौर्या घनश्याम गुप्ता मनोनीत किया ।
सभी निर्वाचित पदाधिकारी को जर्नलिस्ट प्रेस क्लबके जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने पद गोपनीयता के शपथ दिलाई ।उक्त अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में शैलेश पाण्डेय उपस्थित रहे ।
