हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज के निर्देश पर अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर सर्विस मतदाताओं से संबंधित निर्वाचन नामावलियों के अंतिम भाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में लागू किया गया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को निर्वाचन नामावली के अंतिम भाग का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक रिकॉर्ड अधिकारियों एवं संबंधित प्राधिकरणों द्वारा प्रपत्रों की प्राप्ति, सत्यापन, स्कैनिंग तथा XML फाइल तैयार कर अपलोड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्राप्त प्रपत्रों एवं फाइलों का परीक्षण एवं निस्तारण ईआरओ द्वारा 21 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 28 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावली के अंतिम भाग का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोग के निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं तथा संशोधित कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

