हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। कार्यालय जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महराजगंज द्वारा वर्ष 2025 की अवकाश सूची में संशोधन करते हुए 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह अवकाश सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश के क्रम में घोषित किया गया है। घोषित अवकाश को वर्ष 2025 की अवकाश सूची में क्रम संख्या-3 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।
गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पौष मास की शुक्ल सप्तमी, विक्रम संवत 2082 (राष्ट्रीय शक संवत 1947) को माना जाता है। उनके जयंती अवसर पर जनपद के सभी शासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान एवं अन्य संबंधित कार्यालय बंद रहेंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा जिला सूचना अधिकारी को समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु आदेशित किया गया है।

