धनहा बैजौली में युवती पर हमला, दो पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


पुरानी रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

परतावल। महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धनहा बैजौली में मंगलवार को एक युवती के साथ मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि 26 नवंबर को नुरसबा खान घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी जावेद और साहेब अली की पत्नी जबरन घर में घुस आए और विवाद शुरू कर दिया।

आरोप है कि साहेब अली की पत्नी ने नुरसबा को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, तब जाकर आरोपी वहां से भाग निकले।

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *