हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महाराजगंज। विकासखंड परतावल के सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह ने मनरेगा समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। बैठक में खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव, एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार तथा तकनीकी सहायकों से लेकर रोजगार सेवकों तक सभी संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
डीसी मनरेगा ने कहा कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और समर्थ यूपी पोर्टल से जुड़ी सभी परियोजनाओं की प्रगति तभी बेहतर होगी, जब फील्ड से सही समय पर फीडबैक उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर कार्य की जानकारी समयबद्ध ढंग से पोर्टल पर दर्ज की जाए, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट रहे और कार्यों की रफ्तार बनी रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि किसी भी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने में देरी न हो। इसी क्रम में उन्होंने पारदर्शिता, गुणवत्ता और निगरानी को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कर्मचारियों को नियमित फील्ड विज़िट व समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीसी मनरेगा ने चेताया कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित से जुड़े कार्यों में गति व जिम्मेदारी दोनों अनिवार्य हैं।

