हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां के अनुसार, 26 नवंबर की भोर में गांव के ही दो युवक रघुपत और दुर्विजय साहनी घर से बच्ची को उठा ले गए।
परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने घटना के बाद फोन पर गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची के लापता होने से घर का माहौल दहशत और चिंता से भरा है। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम जांच में लगाई गई है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

