हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के अमवा गांव में गुरुवार दोपहर जमीन के पुराने विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पीड़िता किरन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि लगभग 12 बजे पटीदार जयंत्री, करन, अर्जून और रीता ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में किरन के साथ उनकी दो बेटियां ,सुधा और शिखा ,भी घायल हो गईं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी चारों व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
गांव में घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

