हर्षोदय टाइम्स/अनुज राज
भिटौली/ महाराजगंज । जनपद के उप नगर भिटौली निवासी बुद्धेश्वर पांडेय अपनी मोटरसाइकिल भिटौली चौकी से पचास कदम दूरी पर खड़ा कर बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी खरीद कर लौटने के बाद जब मोटरसाइकिल जहां खड़ा किए थे। वहां अपनी मोटरसाइकिल नही देखा तो उनके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बावजूद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उन्होंने भिटौली पुलिस को सूचित किया। इस मामले में चौकी प्रभारी चंद्रपाल यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल का खोजबीन जारी है।
