हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महाराजगंज- जनपद के विकासखंड निचलौल के अंतर्गत ग्राम सभा टिकुलहिया में स्थित माता श्री दुर्गा मंदिर के पावन दरबार से ऐतिहासिक शोभायात्रा निकला।
शोभायात्रा में ऐसा लग रहा था कि महामाई जगदम्बा के स्वागत में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा क्योंकि हर तरफ श्रद्धा भक्ति और उल्लास के रंग ही दिख रहे थे। आस्था की पालकी पर सवार हो मां टिकुलहिया ने पुरे नगर का भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान सभी श्रद्धालु भक्ति के रस में सराबोर हो उठे। माता के जय जयकार से पूरा नगर गुजायमान हो उठा। इस शोभायात्रा को सफल बनाने में निचलौल थाने की पुलिस टीम और SSB के जवान भारी संख्या में तैनात रहे।
इस शोभायात्रा के दौरान माँ के भक्त अजय जायसवाल, संतोष अग्रहरि, विशाल पांडे, दारा जायसवाल, भोला वर्मा उर्फ राजेश, अनूप मद्धेशिया, संदीप पांडे, दीपक वर्मा, विधान मद्धेशिया, टीपी सिंह, रवि सिंह, मुन्ना मद्धेशिया, मधु पांडे, शैलेश पांडे, गौरी अग्रवाल, अनिल वर्मा, नरेंद्र मोदनवाल, भोलू यादव, विष्णु प्रजापति, शेखर मद्धेशिया, विनोद पांडे, चंदन मद्धेशिया, दीपक जायसवाल, सौरभ जायसवाल, सोनू मद्धेशिया इत्यादि भक्तगण मौजूद रहे।

