महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसा बुजुर्ग गांव में गुरुवार को पारिवारिक तनाव से व्यथित एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई, फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नजीबुन निशा, पत्नी खुर्शीद आलम (जो विदेश में रहकर परिवार का खर्च उठाते हैं), काफी समय से घरेलू विवादों के कारण मानसिक दबाव में थीं। इसी तनाव में उन्होंने सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। डॉक्टरों की त्वरित कार्रवाई से उनकी हालत स्थिर हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घटना की सूचना श्यामदेउरवा पुलिस को दे दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।

