महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । श्यामदेउरवा। थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आधी रात मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित दिनेश जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार 25 नवंबर की रात करीब 1 बजे दीपक चौधरी पुत्र रामू चौधरी उनके घर में घुस आया और उनके परिवार पर हमला कर दिया।
तहरीर के मुताबिक, घटना के समय दिनेश अपनी पत्नी व बड़ी बेटी के साथ फरेन्दा में आयोजित एक शादी में गए थे। घर पर उनका भाई रमेश जायसवाल, बेटा अमन और एक बेटी मौजूद थे। आरोप है कि घर में घुसते ही दीपक चौधरी ने अमन पर गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर रमेश और दिनेश की बेटी मौके पर पहुंचे तो उन पर भी अपशब्दों की बौछार की गई।
बताया गया है कि दीपक ने लात-घूसों के साथ लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर रमेश और अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। विवाद के दौरान हमलावर ने जान से मारने की धमकी भी दी।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर सच सामने लाने में जुटी है।

