पुरैना–परतावल मार्ग पर पिपरा खदार से पहले दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में जगदीशपुर निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर गांव निवासी आकिर अली (18) और गोलू (17) मोटरसाइकिल से किसी जरूरी कार्यवश परतावल जा रहे थे। जैसे ही वे पिपरा खादर के पास पुरैना–परतावल संपर्क मार्ग के मोड़ पर पहुंचे, तभी तेज़ रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयावह थी कि आकिर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक आकिर अली कुछ समय पहले हैदराबाद में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार की आजीविका में सहयोग करता था। उसकी असमय मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि “शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *