हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज । विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर भरगावा में तीन साल पहले बनी मंदिर में आज शिवलिंग की स्थापना के लिए एक आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य जजमान पन्नेलाल साहनी रहे।
इस अवसर पर शिवलिंग स्थापना के लिए ढोल नगाड़े के साथ बड़ी धूमधाम से एक शोभायात्रा निकली गई ,जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इस अवसर पर गांव के रिजवानुल्लाह खान उर्फ मुन्ना भाई शोभायात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। उन्होंने कहा कि यह हम सबके आस्था का प्रतीक है। जिसका हम सबको मिलकर पालन करना चाहिए। यह शोभायात्रा लक्ष्मीपुर भरगावा से होते हुए बसवार, कुसम्हा,नहर कॉलोनी परतावल, छातीराम हठी मां के स्थान से होते हुए पुनः अपने गांव आ गई। जहां शिव लिंग की स्थापना की गई।
इस शोभा यात्रा में भारी संख्या में एपीएससी व पुलिस बल मौजूद रही। इस दौरान रामसेवक, ब्रह्मा यादव, राजकुमार, हरेंद्र मास्टर, लल्लन प्रसाद, टीमल यादव, कोमल यादव ,बांकेलाल तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

