विजन एकेडमी, महाराजगंज में बाल मेला 2025 का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

चाचा नेहरू की जयंती पर बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्साह का अनूठा संगम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महाराजगंज। नेहरू जयंती के अवसर पर विजन एकेडमी, महाराजगंज में शुक्रवार को बाल मेला 2025 अत्यंत हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित इस आयोजन में बच्चों की सृजनशीलता, अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और विद्यालय परिवार के समर्पण ने पूरे परिसर को रचनात्मकता से भर दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्र, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट करुणाकर पति त्रिपाठी, अध्यक्ष बार काउंसिल महाराजगंज एवं विशेष अतिथि क्षेत्राधिकारी नौतनवां अंकुर गौतम ने मां सरस्वती और पंडित नेहरू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद संजय मिश्र ने लाल फीता काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि संजय मिश्र ने विजन एकेडमी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाल मेले जैसे कार्यक्रम बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देते हैं और उनमें नेतृत्व, संस्कार एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास करते हैं। वही विशिष्ट अतिथि एडवोकेट करुणाकर पति त्रिपाठी ने कहा कि विजन एकेडमी ने शिक्षा को व्यवहार और जीवन-संस्कारों से जोड़कर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

विशेष अतिथि अंकुर गौतम ने विद्यालय के अनुशासन और संगठन क्षमता की सराहना की और कहा कि आज की पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने में ऐसे विद्यालयों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

पूरे परिसर में बच्चों की रचनात्मकता खूब देखने को मिली। विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई कला व शिल्प प्रदर्शनी, चित्रकारी, विज्ञान मॉडल, गेम ज़ोन, किड्स नुक और विभिन्न खाद्य स्टॉल्स ने मेले में उत्साह भर दिया। अभिभावकों की भारी उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि अभिभावक–विद्यार्थी–विद्यालय का त्रिकोण ही शिक्षा को उत्सव में बदल देता है और बाल मेला इसी समन्वय का जीवंत स्वरूप है।


प्रबंध निदेशक एडवोकेट प्रणव श्रीवास्तव एवं एडवोकेट विभव श्रीवास्तव ने अभिभावकों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य राहुल सिंघानिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रशासनिक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे और अपने सहयोग से आयोजन को सफल बनाया।

विजन एकेडमी में आयोजित यह बाल मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की ऊर्जा और प्रेरणा हैं। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *