हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
पनियरा (महराजगंज)। ग्राम सभा देवीपुर में प्रधान प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। देवीपुर निवासी शैलेश चौहान ने ग्राम प्रधान पति रमेश यादव पर बीती रात मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
शैलेश का कहना है कि वह रात में अपने खेत में धान की सिंचाई कर रहा था, तभी प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने हॉकी, डंडे और असलहों से लैस होकर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा।
पीड़ित के अनुसार, मारपीट के बाद आरोपी उसके घर तक पहुंच गए और मां के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की। किसी तरह उसकी मां जान बचाकर भागी। शैलेश ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल भी छीन लिया और धमकाते हुए फरार हो गए।
घटना का कथित वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। हालांकि “महराजगंज लाइव” वायरल वीडियो और ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर लगे आरोपों ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी पनियरा ने बताया कि वायरल वीडियो और ऑडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


