पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस
महराजगंज जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, विदित हो कि घुघली क्षेत्र थाना क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन शादी के कुछ ही दिन बाद ही अपने पति को छोड़ फरार हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बाल्डीहा निवासी दीपक गुप्ता की शादी 7 फरवरी को कोठीभार थाना क्षेत्र की रहने वाली मनीषा से हुई और 10 फरवरी को दुल्हन विदा हो कर ससुराल पहुंची । परिवार में काफी खुशी का माहौल था लेकिन 11 फरवरी को जब घर के सदस्य रिश्तेदारों को भोजन खिला रहे थे, उसी दौरान दुल्हन ने घर में रखे शादी के जेवर,नकदी व अपनी ननद के लाखों के गहने समेट कर मौके से फरार हो गई। जब परिवार के लोगों ने दुल्हन को खोजने की कोशिश की परंतु मिली नहीं जिससे सभी लोग परेशान हो गए।
इसके बाद पीड़ित पति दीपक गुप्ता ने धोखा खाने के बाद घुघली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी।
इस मामले में घुघली पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
