हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 35 वर्षीय सम्या पत्नी मुन्ना ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। सुबह परिजनों की नजर सम्या पर पड़ी तो वह फंदे से झूलती हुई मिलीं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को फंदे से उतारकर सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सम्या का पति मुन्ना दो माह पहले रोजगार के लिए विदेश गया है। इस दौरान सम्या अपने तीन बच्चों—लक्ष्मीणा (14), विराट (12) और अंश (8) के साथ रह रही थीं। मां की अचानक मौत से बच्चे सदमे में हैं।
परिवार का कहना है कि सम्या ने महिला समूह से काफी कर्ज ले रखा था। इसी कर्ज का बोझ उनके मानसिक तनाव का कारण बना हुआ था।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

