ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बोदना गांव में दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा
महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने गांव के दक्षिण दिशा में एक तेंदुए को अपने दो शावकों के साथ घूमते हुए देखा। अचानक जंगल का यह नजारा देखकर ग्रामीणों में भय और उत्सुकता दोनों का माहौल बन गया।

तेंदुए को देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह अपने शावकों के साथ नवडिहवां कुट्टी टोला निवासी हरीलाल गुप्ता के गन्ने के खेत में जा छिपा। ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार को भी तेंदुआ दिखाई दिया था, लेकिन इस बार उसके साथ शावक होने से डर और बढ़ गया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मधवलियां रेंजर अजीत कुमार ने बताया कि खेत में तेंदुआ और शावकों की मौजूदगी की सूचना पर वनकर्मियों को अलर्ट किया गया है। क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों को खेत की तरफ न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
वन विभाग ने पिंजरा लगाने और ड्रोन से निगरानी की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि तेंदुआ और उसके शावकों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर भेजा जा सके।
ग्रामीण बोले: “गांव के आसपास छोटे बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, हर कोई डरा हुआ है।”

