“परतावल में प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाते दिखे, लोगों के विरोध पर पुलिस ने बिरयानी की दुकान से पकड़ा, लव जिहाद की आशंका पर हंगामा”
परतावल /महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-महाराजगंज रोड पर शनिवार की शाम प्रेमी युगल अश्लील हरकत करते दिखाई दिए लोगों को विरोध करने पर हैदराबादी बिरयानी की दुकान में घुस गए । उस समय अफरा-तफरी मच गई । देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान गैर हिन्दू समुदाय से होने की बात कही और लव जिहाद की आशंका जताई। सूचना पाकर परतावल चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर चौकी ले गई।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह विवाहित है और पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी के साथ मिलने आई थी। दोनों की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। युवक ने खुद को अविवाहित बताया।
इस घटना को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा बनी रही। कई लोगों ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि “प्रेमी युगल को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया है। दोनों के परिजनों को बुलाकर जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

