प्रेमिका की हत्या कर सिर मुंडवाया, फिर किया गंगा स्नान, रोंगटे खड़े कर देगा हत्याकांड..बैग में मिली थी लाश
UP के जौनपुर में सनकी प्रेमी विशाल ने पहले अपनी तलाक शुदा प्रेमिका अनन्या साहनी की हत्या की। हत्या के बाद शव छुपाने के लिए उसने सूटकेस का सहारा लिया। प्रेमिका के शव को बड़े से सूटकेस में भरा और फिर शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र जेसीज के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया। आखिरकार 24 घंटे के भीतर ही शनिवार को पुलिस ने प्रेमी विशाल को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या वाले दिन किसी बात पर अनन्या और विशाल में तू तू मैं के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान ही विशाल ने भारी भरकम वस्तु से अनन्या के सिर पर प्रहार कर दिया। मार लगते ही लड़की वहीं धराशायी हो गई। अनन्या के गिरते ही विशाल घबरा गया। उसने कमरे में ही रखे एक बड़े से सूटकेस में अनन्या का हाथ पैर बांधकर भर लिया। हत्या के बाद विशाल वाराणसी चला गया। वहां उसने मुंडन कराया और गंगा स्नान किया। 1 मार्च को ही उसे केरल निकल जाना था, लेकिन पुलिस विभाग की टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।