धर्मपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: दीवार से टकराई बाइक, वृद्ध महिला की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पांडेय


भिटौली /महराजगंज। शनिवार दोपहर भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर–लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धर्मपुर बड़े टोले के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की पहचान गुलाईची देवी (पत्नी स्व. बबुआ) निवासी बरई पट्टी टोला मडर बिंदवलिया, थाना नौरंगिया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने दामाद के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए पनियरा थाना क्षेत्र के चन्दनचाफी जा रही थीं। बाइक चला रहा युवक दिलीप, जो मृतका का नाती बताया जा रहा है, धर्मपुर की ओर से लक्ष्मीपुर देउरवा होते हुए चन्दनचाफी की दिशा में जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक (संख्या UP 56 AX 6213) दीवार से जा टकराई। हादसे में गुलाईची देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही भिटौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *