बिजली बिल भुगतान के नाम पर 1.25 लाख रुपये की ठगी,मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली, महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव ने भिटौली थाने में बांसपार नूतन निवासी सोनू यादव के विरुद्ध बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक लाख पचासी हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।


पीड़ित मनीष यादव के अनुसार, आरोपी सोनू यादव ने स्वयं को विद्युत विभाग का मीटर रीडर बताते हुए एकमुश्त समाधान योजना के तहत करीब छह माह पूर्व बिजली बिल जमा कराने का भरोसा दिया। इस दौरान आरोपी ने अपने तथा अपने संबंधियों के खातों में 1 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर कराए, जबकि 50 हजार रुपये नकद लिए। कुल 1 लाख 85 हजार रुपये लेने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया।


काफी समय बीतने के बाद जब बिल जमा न होने की जानकारी हुई तो पीड़ित ने बीते जुलाई माह में भिटौली थाने में शिकायत दी। शिकायत के एक सप्ताह बाद दोनों पक्षों में सुलह हुई, जिसमें एक माह के भीतर बिजली बिल जमा कर रसीद देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन न तो बिल जमा किया गया और न ही धनराशि वापस की गई। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगा और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा।


इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुख्य आरोपी सोनू यादव सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *